जौनपुर जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। लेकिन, करोड़ों रूपए खर्च करने के बावजूद हालात में सुधार नहीं नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की खामी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जौनपुर जनपद के जिला महिला चिकित्सालय में 21 पद की जगह सिर्फ 7 डॉक्टर्स की तैनातगी है। मरीजों की संख्या हर साल बढ़ रही है मगर स्वीकृत पद पर डॉक्टर्स की संख्या मे बढ़ोत्तरी की बात तो दूर की है पहले से निर्धारित संख्या मे तैनातगी नहीं हो सकी है। जिसके चलते रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीजों को असुविधा होती है।
बताते चले कि जिला महिला अस्पताल में लगभग 25 साल पहले 21 डॉक्टर्स के पद सृजित किये गए थे। सरकार की मंशा थी कि जौनपुर समेत आसपास के जिलों के लोग भी बेहतर स्वास्थ्य का लाभ ले सकें। लेकिन डॉक्टर्स कि ये संख्या महज़ कागजों में ही सिमट कर रह गयी है। वर्तमान में 21 पद के सापेक्ष में सिर्फ 7 डॉक्टर्स जिला महिला अस्पताल में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। हाल में ही 2 महिला और एक रेडियोलाजिस्ट का ट्रांसफर भी दूसरे जनपद में हो गया है। ऐसे में जिला महिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो जाएंगी। जिला महिला अस्पताल में 5 स्त्री रोग विशेषज्ञ मौजूद हैं। काम करने वाले डॉक्टर्स में 2 की ड्यूटी सप्ताह में 4 दिन बंध्याकरण में लगा दी जाती है। जिसके चलते OPD और इमरजेंसी सेवा प्रभावित रहती है। आलम ये है कि इमरजेंसी ड्यूटी के लिए डॉक्टर्स नहीं मिल पा रही है।
जौनपुर : घर से भाग कर कहीं जा रहे प्रेमी प्रेमिका की दुर्घटना में दर्दनाक मौत https://jaunpurkhabar.in/31/07/2022/traumatic-death-of-lover-girlfriend-in-accident/ जौनपुर : पूर्व सांसद धनंजय सिंह बने जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव https://jaunpurkhabar.in/31/07/2022/jaunpur-former-mp-dhananjay-singh-became-the-national-general-secretary-of-jdu/ जौनपुर : सडक हादसा में दो की मौत, दारोगा व वकील समेत चार लोग घायल https://jaunpurkhabar.in/31/07/2022/jaunpur-two-killed-in-road-accident-four-people-including-inspector-and-lawyer-injured/ जौनपुर : घर से गहना लेकर भागी पत्नी, पति से बोली-अब रहूंगी प्रेमी के साथ https://jaunpurkhabar.in/01/08/2022/jaunpur-wife-ran-away-with-jewelry-from-home-spoke-to-husband-now-i-will-live-with-lover/